ग़र गर्दिश में हो सितारा तो गम न कर,
अपने आप पर जुल्मो-सितम न कर ,
कल सवेरा होगा,सूरज भी निकलेगा,
कुछ न कर बस कल का इंतज़ार तो कर |
जब होगा कल तो जेब में सितारे होंगे,
कल के दुश्मन आज तुम्हारे सहारे होंगे,
आज ज़र्रा नहीं तो कल आफ़ताब होगा ,
ग़र आज कालिख़ है तो श्रृंगार भी होगा |
वन्दे मातरम् !
ReplyDeleteबहुत सही कहा| धन्यवाद|
ReplyDeleteजब होगा कल तो जेब में सितारे होंगे,
ReplyDeleteकल के दुश्मन आज तुम्हारे सहारे होंगे,
.... जरूर होंगे .. जय माँ भारती
नमामि कमलाम्, अमलाम् अतुलाम् सुजलां सुफलां मातरम् । वन्दे मातरम् । श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् । वन्दे मातरम् ।
nice
ReplyDeleteपांच लाख से भी जियादा लोग फायदा उठा चुके हैं
ReplyDeleteप्यारे मालिक के ये दो नाम हैं जो कोई भी इनको सच्चे दिल से 100 बार पढेगा।
मालिक उसको हर परेशानी से छुटकारा देगा और अपना सच्चा रास्ता
दिखा कर रहेगा। वो दो नाम यह हैं।
या हादी
(ऐ सच्चा रास्ता दिखाने वाले)
या रहीम
(ऐ हर परेशानी में दया करने वाले)
आइये हमारे ब्लॉग पर और पढ़िए एक छोटी सी पुस्तक
{आप की अमानत आपकी सेवा में}
इस पुस्तक को पढ़ कर
पांच लाख से भी जियादा लोग
फायदा उठा चुके हैं ब्लॉग का पता है aapkiamanat.blogspotcom
waah bahut hi utsaah bhar dene wali post.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteऐसे हीं कल के इन्तज़ार में हम भी हैं कतार में
ReplyDelete