Monday, April 25, 2011

Random thoughts...

thought1:-

किसी को प्यार करना तो कोई बात ही नहीं,

किसी का प्यार पा लेना कुछ बड़ी बात है,




किसी प्यार से वही प्यार पा लेना,क्या बात है?


उसी प्यार को अंत तक निभा देना बातें तमाम है|



thought2:-



उम्रे तमाम पढता रहा दोस्तों की मानवता एक चीज़ है,
एक एहसास सीने की,जीने का फ़लसफा,एक तहजीब है,
कसम खुदा की ढूंढा बहुत अहले शहर में इस नाचीज़ को,
लोग घूरते हैं,कसते हैं फब्तियां,कहते है बड़ा अजीब है |

No comments:

Post a Comment