देश की हालत इस कदर बदल गई,
दिल भी दुखी, मन भी दुखी |
दिल बोले कुछ कर पगले,देश तुम्हारा है,
मन कहे छोड़ यार, ये किसको गवारा है |
दिल बोले, सिस्टम बदल डाल, कुछ कर डाल,
मन बोले वाह जिस पर पड़ी है सिस्टम की मार,
वह बोले प्यारे सिस्टम बदल डाल |
दिल बोले, कुछ कर,कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा,
मन बोले, चुप बैठ,वरना धरने के लिए हाथ भी नहीं रहेगा |
दिल बोले,ये गलत है, तुने हार मान ली,
मन बोले पगले,तभी तो हमने डेमोक्रेसी अपना ली |