देश की हालत इस कदर बदल गई,
दिल भी दुखी, मन भी दुखी |
दिल बोले कुछ कर पगले,देश तुम्हारा है,
मन कहे छोड़ यार, ये किसको गवारा है |
दिल बोले, सिस्टम बदल डाल, कुछ कर डाल,
मन बोले वाह जिस पर पड़ी है सिस्टम की मार,
वह बोले प्यारे सिस्टम बदल डाल |
दिल बोले, कुछ कर,कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा,
मन बोले, चुप बैठ,वरना धरने के लिए हाथ भी नहीं रहेगा |
दिल बोले,ये गलत है, तुने हार मान ली,
मन बोले पगले,तभी तो हमने डेमोक्रेसी अपना ली |
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteक्या करें अब तो ये बदचलन ज्योति भी अन्धकार से हारने लगी है ...
ReplyDeletekya baat hai
ReplyDeletekuşadası
ReplyDeletemilas
çeşme
bağcılar
siirt
SVS